कुत्ते अपनी पूंछ का पीछा क्यों करते हैं? 99% लोग हैं असली वजह से अनजान
जब भी बात कुत्तों की आती है, तो उनकी पूंछ का जिक्र आता ही है. वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘कुत्ते की पूंछ 12 साल नलकी में रखने के बाद भी सीधी नहीं होती.’ कुत्तों की पूंछ से जुड़ा ये रहस्य भले ही आप न सुलझा पाएं, लेकिन इससे जुड़ा एक और सीक्रेट है, जो बहुत ही कम लोग जाते हैं. आखिर क्यों कुत्ते अपनी ही पूंछ का पीछा करते हैं?