Thursday, April 17, 2025
Latest:
Entertainment

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस:सोशल मीडिया पर कॉमेडियन ने तंज करते हुए लिखा- ‘समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी’

Share News

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के घर पहुंची। मुंबई पुलिस के घर पहुंचने को लेकर कामरा ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। कुणाल ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले दस सालों से नहीं रह रहा हूं। आपके समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी है।’ अलग-अलग जगह पर तीन केस दर्ज हुए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 3 नए केस दर्ज किए गए थे। ये केस महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान से जुड़े हैं। मुंबई पुलिस की ओर से 29 मार्च को दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई गई है, जबकि बाकी 1-1 केस नासिक के दो अलग-अलग बिजनेसमैन ने किया है। केस में मुंबई पुलिस कुणाल कामरा से पूछताछ के लिए 2 समन जारी कर चुकी है। वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में भी कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग लिखने से विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस अब तक उन्हें दो समन जारी कर चुकी है। पैरोडी बनाने के लिए टी सीरीज ने भेजा नोटिस उधर, वीडियो में मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने पर पैरोडी बनाने की वजह से कुणाल को टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस भेजा है। कुणाल ने X पर यह जानकारी दी। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए “कहते हैं मुझको हवा हवाई…” गाने पर पैरोडी सॉन्ग गाया था। कामरा ने आरोप लगाया कि यूट्यूब ने उनके स्टैंड-अप ‘नया भारत’ को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए विजिबिलिटी और मोनेटाइज को ब्लॉक कर दिया गया है। अब उनके वीडियो से कोई कमाई नहीं होगी। उन्होंने टी-सीरीज के नोटिस को मनमाना बताते हुए व्यंग्य और पैरोडी जैसी कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला बताया। शिंदे को गद्दार कहने से शुरू हुआ विवाद 36 साल के स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और NCP में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था। कामरा का वीडियो सामने आने के बाद 23 मार्च की रात शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। शिंदे ने कहा, ‘इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है।’ इस बीच तोड़फोड़ की घटना को लेकर कुणाल कामरा ने कहा- वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *