Health कुछ लोगों को बरसात में ज्यादा पसीना क्यों आता है? डॉक्टर से समझें इसकी वजह July 23, 2025 shishchk Share NewsMonsoon Sweating Causes: बरसात के मौसम में कुछ लोगों को सामान्य से ज्यादा पसीना आता है, जो कई बार वायरल संक्रमण, हार्मोनल असंतुलन या हाइपरहाइड्रोसिस जैसी समस्याओं का संकेत हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए.