कुछ भी छूते ही लगता है करंट का झटका? जानिए इसकी वजह और बचाव के उपाय
Why do you feel electric shock when touching things: सर्दियों के मौसम में अक्सर किसी धातु, दरवाजे के हैंडल या कपड़े जैसी चीज को छूते ही हल्का करंट का झटका महसूस होता है. बार-बार ऐसे झटके लगने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि इन झटकों की असली वजह इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज (ESD) है. चलिए जानते हैं इससे बचाव के तरीकों के बारे में…