कुएं में तीन की मौत: मासूम बच्चे पूछते रहे, अंकल… हमारे पापा बाहर कब आएंगे? लाश देख चीख पड़ा पूरा गांव
Share News
यूपी के शिकोहाबाद में कुएं में बेहोश होने के बाद तीनों चाचा-भतीजों की मौत के बाद तीनों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं चंद्रवीर के दो मासूम बच्चे टकटकी लगाकर अपने पापा के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे।