किस कंडीशन में टैटू बनवाने से हो सकता है AIDS? जानें एक्सपर्ट की कही ये 5 बात
Tatoo making safety tips: युवाओं में टैटू का क्रेज बढ़ रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इसे हमेशा प्रोफेशनल से ही बनवाएं. गलत तरीके से टैटू बनवाने से एड्स, इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. टैटू बनवाते समय सुई का सैनिटाइज होना बेहद जरूरी है. जानें, टैटू बनवाते समय और किन बातों का रखना चाहिए ख्याल.