किसी भी बुखार का बाप है ये पौधा, ऐसे करें इस्तेमाल; झटपट मिलेगा आराम
Fever Cure Ayurvedic Tips: आज तरह-तरह के बुखार सुनने में आ रहे हैं. थोड़े फीवर में ही लोग डर के मारे डॉक्टर के पास चले जाते हैं, मगर जंगल-पहाड़ में रहने वाले आदिवासी ऐसा नहीं करते. दूर-दराज रहने वाले आदिवासी बुखार आने पर एक ऐसा फार्मूला इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिना अस्पताल आए वे मौसमी बीमारियों जैसे वायरल फीवर, सर्दी-खांसी आदि का मिनटों में इलाज कर लेते हैं. रिपोर्ट- शशिकांत कुमार ओझा