किसी चीज को छूने या हाथ मिलाने पर क्यों लगता है करंट? आज वजह भी जान लीजिए
Electric Current: डॉक्टर श्वेता ने बताया कि इस चीज को मेडिकल टर्मिनोलॉजी में स्टैटिक इलेक्ट्रिक शॉक (static electric shock) बोला जाता है. उनका कहना था कि यह आमतौर पर किसी भी इंसान को दूसरे इंसान को हाथ लगाने से या फिर किसी इंसान को किसी भी चीज को छूने से महसूस हो सकता है, जो की एक करंट का झटका जैसा होता है.