Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

कियारा-सिद्धार्थ की बेटी से मिले सलमान खान?:सोशल मीडिया पर कपल और बेबी के साथ एक्टर की फेक फोटो हो रही वायरल

Share News

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं। दोनों के फैंस उनकी और बेबी गर्ल की झलक के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें कपल बच्ची और सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सलमान कियारा से मिलने पहुंचे हैं। जिसके बाद कपल ने उन्हें बेटी की झलक दिखाई है। दरअसल, वायरल फोटो को सलमान खान के फैन पेज से शेयर किया गया है। वायरल फोटो में सलमान के साथ सिद्धार्थ और कियारा नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में एक बच्ची है। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है-‘कपल के लिए बधाईयां।’ हालांकि, ये फोटो फेक है। ये एक एआई जेनरेटेड फोटो है, जिसमें तीनों स्टार और बच्ची को एडिट करके साथ दिखाया गया है। बता दें कि कियारा ने 15 जुलाई की रात मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी के दो दिन बाद एक्ट्रेस अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई थीं। बेटी के जन्म के बाद कपल की ओर से पैपराजी के लिए एक नोट शेयर किया गया है, जिसमें रिक्वेस्ट की गई है कि उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक न की जाएं। सिद्धार्थ और कियारा की ओर से शेयर किए गए नोट में लिखा था, ‘हमारी नन्ही परी आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। प्लीज तस्वीरें ना क्लिक करें, सिर्फ आशीर्वाद दें। कियारा और सिद्धार्थ। बताते चलें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया था। शूटिंग के सेट पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। ये एक इंटिमेट वेडिंग थी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के एक साल बाद फरवरी 2024 में कपल ने खूबसूरत अंदाज में गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने एक छोटे से सॉक्स की तस्वीर के साथ लिखा था, हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन गिफ्ट जल्द आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *