Health कितने दिनों बाद बदल देनी चाहिए चप्पल? सालों तक पहनने से सेहत को क्या नुकसान July 12, 2025 shishchk Share NewsWhen To Replace Slippers: अगर आप सालों तक एक ही चप्पल पहनते हैं, तो यह आदत सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है. ज्यादा पुरानी और घिसी हुई चप्पल से शरीर का पॉश्चर बिगड़ सकता है. चप्पलें हर 6 से 8 महीने में बदलनी चाहिए.