कितना भी खतरनाक रंग क्यों न हो, डॉक्टर के इस टिप्स से चुटकी में दफा हो जाएगा
Share News
How to remove Holi Color: होली हो और रंग न लगे, यह कैसे हो सकता है. आप किसी को मना भी तो नहीं कर सकते लेकिन होली के इस त्योहार में खतरनाक रंगों से बचने का एक तरीका है. स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया ने इसके लिए खास टिप्स बताए हैं.