Monday, July 21, 2025
Latest:
Technology

किआ कैरेंस क्लाविस लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च:1 लीटर डीजल में 19.54km चलेगी, पेट्रोल में 16.66kmpl का माइलेज; शुरुआती कीमत ₹11.49

Share News

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (23 मई) भारतीय बाजार में नई प्रीमियम MPV कैरेंस क्लाविस लॉन्च कर दी है। कार में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि कार डीजल इंजन के साथ 19.54kmpl का माइलेज देगी। वहीं, टर्बो-पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 16.66kmpl का माइलेज मिलेगा। कंपनी इसे 8 मई रिवील किया था। अपडेटेड MPV को किआ कैरेंस के प्रीमियम मॉडल के रूप में पेश किया गया है। यानी इसमें कैरेंस से ज्यादा फीचर मिलेंगे। इसमें नई डिजाइन लैंग्वेज और कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 11.49 लाख रुपए एक्स शोरूम शुरआती कीमत
कंपनी ने कार को 7 वैरिएंट के साथ उतारा है। इसमें HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+ शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपए रखी गई है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति XL6, किआ कैरेंस और टोयोटा रूमियन से रहेगा। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *