Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

कास्टिंग काउच पर बोलीं सुरवीन चावला:‘तुम्हारी शादी कैसी चल रही है? ’पूछने के बाद डायरेक्टर ने की थी जबदस्ती किस करने की कोशिश

Share News

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद एक डायरेक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। सुरवीन ने हॉटटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कास्टिंग काउच जैसी घटना उनके साथ कई बार हो चुकी हैं। सुरवीन ने बताया, “मुंबई के वीरा देसाई रोड पर एक डायरेक्टर के ऑफिस के केबिन में मीटिंग के बाद, जब मैं निकल रही थी तो वो मुझे गेट तक छोड़ने आया। यह मेरी शादी के बाद की बात है। सबसे अजीब बात ये थी कि उसी मीटिंग में हम इस (शादी) बारे में बात भी कर रहे थे। उसने मुझसे पूछा कि मेरी शादी कैसी चल रही है, मेरे पति क्या करते हैं। हम सिर्फ उसी के केबिन में थे, क्योंकि उसका ऑफिस बड़ा था।” सुरवीन ने आगे बताया, “जब मैं दरवाजे तक पहुंची और उसे बाय कहने लगी, तो वो मेरी तरफ झुककर मुझे किस करने की कोशिश करने लगा। मुझे उसे पीछे धकेलना पड़ा। मैं एकदम चौंक गई और उससे पूछा कि वो क्या कर रहा है। फिर मैं बिना कुछ कहे वहां से चली गई।” साउथ के एक डायरेक्टर ने भी की थी शर्मनाक हरकत
सुरवीन ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ। कई बार उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। एक बार तो एक साउथ फिल्म डायरेक्टर ने उनसे शारीरिक संबंध की मांग की थी। उसने ये बात सीधे नहीं कही, बल्कि किसी और के जरिए कहलवाई, क्योंकि वह हिंदी या इंग्लिश ठीक से नहीं बोल पाता था। सुरवीन ने यह भी कहा कि जब वह टीवी से फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थीं, तब लोग उनके शरीर को लेकर सवाल पूछते थे। जैसे कमर का साइज, वजन, और ब्रेस्ट साइज। ‘राणा नायडू 2’ में दिखाई देंगी सुरवीन
बता दें कि सुरवीन ने करियर की शुरुआत 2003 में टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से की थी। वो ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ’24’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘अग्ली’, ‘पार्च्ड’ और ‘छुरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही ‘राणा नायडू 2’ में दिखाई देंगी, जो 13 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगी। वहीं, उनकी वेब सीरिज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ 29 मई को रिलीज हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *