कालाजार जैसे जनलेवा बीमारी के इलाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ मोहन मिश्रा को सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है. उनके ही अथक प्रयासों से ऐसे लाइलाज बीमारी का निदान भी संभव हो पाया. डॉ मोहन मिश्रा ने अम्फोथेरिसिन B नाम की दवा का उपयोग कर एक नए युग की शुरुआत की.