कार्लसन के साथ 9 साल के आरित ने ड्रॉ खेला:अर्ली टाइटल्ड ट्यूसडे टूर्नामेंट; भारत के वी. प्रणव बने चैंपियन
भारत के 19 साल के गुकेश के बाद अब 9 साल के आरित कपिल ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन के साथ ड्रॉ खेला है। दिल्ली के आरित ने कार्लसन को ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट ‘अर्ली टाइटल्ड ट्यूसडे’ में ड्रॉ पर रोक दिया। आरित ने पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन के हर मूव का शानदार जवाब दिया और उन्हें पूरी तरह हार की स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि, मैच के आखिरी पलों में आरित के पास समय बहुत कम बचा था। सिर्फ कुछ सेकंड बचे होने के कारण वह अपनी बढ़त को जीत में नहीं बदल सके और मुकाबला ड्रॉ हो गया। यह मैच रूक बनाम दो माइनर पीसेज के एंडगेम में खत्म हुआ। गुकेश से हारने के बाद कार्लसन ने चेस बोर्ड पर गुस्सा उतारा था
हाल ही में डी गुकेश का सामना करते हुए जब मैग्नस कार्लसन को हार मिली थी, तो उन्होंने अपनी झल्लाहट को खेल की मेज पर दिखाया था। हाथ पटककर उन्होंने सारे मोहरे गिरा दिए और चेस रूम से बाहर चले गए। वहीं, आर प्रागननंदा 16 वर्ष की उम्र में कार्लसन का हरा चुके हैं। कार्लसन के खिलाफ ड्रॉ: एक बड़ी उपलब्धि
कार्लसन को शतरंज इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है। वे 2013 से 2023 तक वह वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। उन्होंने क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड खिताब जीते हैं। नॉर्वे के इस दिग्गज खिलाड़ी को मात देना या उनके खिलाफ ड्रॉ निकालना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, और नौ साल के आरित ने यह कर दिखाया। भारत के वी. प्रणव बने विजेता
वहीं इस टूर्नामेंट में भारत के ही वी. प्रणव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 में से 10 अंक हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हैंस मोके नीमन और मैग्नस कार्लसन दोनों ने 9.5 अंक प्राप्त किए, लेकिन टाईब्रेक के आधार पर नीमन को दूसरा स्थान मिला। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पंत ने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंक हासिल की:लीड्स में 2 शतक लगाकर नंबर-7 पर पहुंचे, कप्तान गिल को 5 स्थान का फायदा भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बुधवार को टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वे ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-7 पर आ गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल 5 स्थान ऊपर आकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पूरी खबर