कार्तिक आर्यन कार चलाकर जयपुर पहुंचे:होटल पहुंचने पर करण जौहर ने किया स्वागत, मोर देखे; अब पिंकसिटी में शुरू होगी शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन राजस्थान की खूबसूरती और बारिश भरे मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग के लिए नवलगढ़ (झुंझुनूं) में थे। अब शूटिंग का अगला शेड्यूल जयपुर में शुरू होने जा रहा है। इसके लिए कार्तिक आर्यन 19 जुलाई को नवलगढ़ से खुद कार ड्राइव कर जयपुर पहुंचे। कार्तिक आर्यन ने नवलगढ़ से जयपुर तक के सफर को वीडियो के जरिए अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वे राजस्थान के सुहाने मौसम, बारिश की फुहारों और रास्ते के खूबसूरत दृश्यों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर भी इस शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। कार्तिक आर्यन जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में ठहरे हैं। यहां करण जौहर ने कार्तिक का स्वागत किया। नवलगढ़ में छत पर एक्सरसाइज करते दिखे थे
कार्तिक आर्यन ने इससे पहले नवलगढ़ में शूटिंग के दौरान भी अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा किया था। एक वीडियो में वे हेरिटेज होटल की छत पर एक्सरसाइज करते दिखे थे। एक अन्य वीडियो में उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग के दौरान की बॉन्डिंग शेयर की थी। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अनन्या पांडे भी इस फिल्म में कार्तिक के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने भी सेट से कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें कार्तिक के साथ मस्ती करते हुए पल शामिल हैं। खास बात यह भी है कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए मुंबई से अपनी प्राइवेट कार राजस्थान मंगवाई है। पूरे शूटिंग शेड्यूल में वे उसी कार का उपयोग कर रहे हैं। आखिरी दिन फैंस से की मुलाकात
नवलगढ़ में शूटिंग के आखिरी दिन कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया। कार्तिक के जयपुर रवाना होने से पहले ही होटल के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्तिक ने फैंस से मुलाकात की। उन्हें ऑटोग्राफ और सेल्फी का मौका भी दिया। यहां फिल्म की यूनिट ने नवलगढ़ के लोगों की मेहमानवाजी और सांस्कृतिक विरासत की भरपूर तारीफ की। खुद कार्तिक आर्यन ने शूटिंग अनुभव को यादगार बताते हुए कहा- नवलगढ़ की सादगी, यहां के लोगों का अपनापन और यहां की कला-संस्कृति ने मेरे दिल को छू लिया। 2026 वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज
धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसकी कहानी राजस्थान की पारंपरिक पृष्ठभूमि के साथ रोमांस और कॉमेडी का दिलचस्प मेल है। —– कार्तिक आर्यन की यह खबर भी पढ़िए… होटल की छत पर एक्सरसाइज करते दिखे कार्तिक आर्यन:मुंबई से अपनी कार मंगवाई, नवलगढ़ में खुद चलाकर शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग के लिए नवलगढ़ (झुंझुनूं) में हैं। कार्तिक ने अपने ट्रैवल के लिए मुंबई से खुद की गाड़ी मंगवाई है। इसे वे खुद ही ड्राइव कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)