Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Technology

कारों की रिटेल सेल्स सितंबर में 19% तक गिरी:7.9 लाख कारें डीलर्स के स्कॉट में खड़ीं, टू-व्हीलर्स की सेल्स भी 8.51% घटी

Share News

देशभर में सितंबर महीने में गाड़ियों की रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 9.26% की गिरावट दर्ज हुई है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पिछले महीने करीब 17.23 लाख गाड़ियां बेचीं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में 19 लाख गाड़ियां बिकी थीं। वहीं, कारों की सेल्स में सालाना आधार पर लगभग 19% की गिरावट आई है। कार मैकर कंपनियों ने सितंबर में 2,75,681 कारें बेची हैं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में 3,39,543 गाड़ियां बिकी थीं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने आज (7 अक्टूबर) मासिक सेल्स रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। FADA की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहार भी कारों की डिमांड बढ़ाने में विफल रहे हैं। डीलर्स के पास बढ़ा स्टॉक
डीलर्स के संगठन का कहना है कि, मांग में गिरावट के कारण डीलर्स के पास करीब 7.9 लाख वाहनों का 80 से 85 दिन का स्टॉक (इन्वेंट्री) जमा हो गया है, जिसकी कीमत 79,000 करोड़ रुपए है। FADA का कहना है कि, ‘डीलरशिप पर हाई इन्वेंट्री लेवल की वजह से पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को एक गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।‌‌‌ अगर, अक्टूबर में बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी तो डीलर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।’ टू-व्हीलर्स की बिक्री भी घटी
FADA के अनुसार, पिछले महीने भारी बारिश और श्राद्ध पक्ष के चलते टू-व्हीलर्स की बिक्री में भी कमी आई है। इस दौरान बाइक-स्कूटर की बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 8.51% घट गई। सितंबर में टू-व्हीलर कंपनियों ने 12,04,259 गाड़ियां बेची थीं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में 13,16,300 टू-व्हीलर्स बेचे गए थे। थ्री-व्हीलर और ट्रैक्टर्स की बिक्री बढ़ी
इसी के साथ सितंबर में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में सालाना 10.45% की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, दूसरी तरफ थ्री-व्हीलर्स में 0.66% और ट्रैक्टर सेगमेंट में 14.69% सालाना बढ़ोतरी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *