Technology

कायलाक नाम से आएगी स्कोडा की कॉम्पेक्ट SUV:अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होगी, मारुति ब्रेजा को टक्कर देगी

Share News

स्कोडा इंडिया ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV कार के नाम की घोषणा कर दी है। ये गाड़ी स्कोडा काइलाक (Kylaq) नाम से आएगी और इसे 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आज (21 अगस्त) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। स्कोडा ने SUV के नाम के लिए सोशल मीडिया पर ‘नेम योर स्कोडा’ नाम से कैंपेन चलाया था, जहां लोगों से ऐसे नाम का सुझाव मांगा गया था, जिसका आगे का शब्द ‘K’ से शुरू होता हो और ‘Q’ पर खत्म हो। जैसा भारत में वर्तमान में अवेलेबल मॉडल कुशाक और कोडियाक की तरह है। अभियान के तहत शार्टलिस्ट किए नामों में से कायलाक को चुना गया है। कॉम्पेक्ट SUV के लिए दो लाख एंट्री आई थी जिसमें 24,000 से ज्यादा यूनीक नाम भेजे गए थे और सबसे ज्यादा कायलाक नाम को वोट मिले थे। ‘कायलाक’ को ये नाम संसकृत के शब्द से मिला है जिसका मतलब ‘क्रिस्टल’ से होता है। ₹8.50 लाख रुपए हो सकती है कीमत
नाम की घोषणा के साथ कंपनी ने आज SUV की साइड प्रोफाइल को भी टीज किया है, जिसमें रूफ रेल और रैपअराउंड टेल लैंप नजर आ रहे हैं। कार की कीमत 8.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा। SUV को कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा रहा है, जिस पर कुशाक और स्लाविया सेडान बनाई गई हैं। कंपनी ने पहले स्कोडा कायलाक के टीजर शेयर किए थे, जिसमें स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और LED DRL’s सहित कुछ डिजाइन एलिमेंट्स का खुलासा किया गया था। परफॉर्मेंस : कुशाक वाला इंजन सेटअप मिल सकता है
अनुमान है कि स्कोडा अपनी नई कॉमपेक्ट SUV में परफॉर्मेंस के लिए कुशाक (Kushaq) वाला पावरट्रेन सेटअप दे सकती है। कुशाक में 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। उम्मीद है इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। फीचर्स : 6 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे
स्कोडा कायलाक में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस कॉम्पेक्ट SUV में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *