Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

कानपुर में बारिश से टीम इंडिया की प्रैक्टिस रुकी:पिच को कवर किया; कल मैच के दौरान भी बारिश का अलर्ट

Share News

कानपुर में बारिश के कारण ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया की प्रैक्टिस रोकनी पड़ी। पिच को कवर किया गया। 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 27 सितंबर से अगले 4 दिन हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले, ऋषभ पंत ने नेट्स में जमकर शॉट लगाए। लोकल बॉय कुलदीप यादव ने यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल को बॉलिंग की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया। विराट कोहली ने 30 मिनट तक प्रैक्टिस की। रवींद्र जडेजा ने भी नेट पर पसीना बहाया। कोच गौतम गंभीर ने पिच का निरीक्षण किया। यह इंडिया-बांग्लादेश की प्रैक्टिस का दूसरा दिन है। सोमवार को दोनों टीमों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। दिनभर के अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *