कानपुर के इस अस्पताल में हो जाएगी हर तरह की जांच, लेटेस्ट मशीन हुआ स्थापित
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने बताया कि मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिसर्च यूनिट द्वारा फ्लो साइटो मीटर आईसीएमएस मशीन खरीदा गया है. फ्लो साइटो मीटर से मरीज के डीएनए और आरएनए के जिनोम और आईसीएमएस मशीन से खून में मौजूद मैटेलिक तत्वों का पता लग सकेगा.