काजू-बादाम से भी ताकतवर ये जलीय जड़ी-बूटी! नदी-तालाबों की मानी जाती है दुश्मन
नदी और तालाबों में पाई जाने वाली जलकुंभी कई मामलों में नुकसानदायक साबित हो सकती है. रिसर्च में यह पाया गया है कि जिस नदी और तालाब में जलकुंभी उग जाती है, वहां जलीय जीवों का जीवन संकट में पड़ जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो नदी और तालाब को जलकुंभी निगल जाती है. इससे नदी और तालाब के पानी में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और प्रदूषण स्तर बढ़ने लगता है. यह जलीय जीवों के लिए भी खतरनाक साबित होता है. (रिपोर्टः सौरभ/ रायबरेली)