Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

कांस 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया ने रचा इतिहास:गुच्ची ब्रांड की डिजाइन की हुई पहली साड़ी पहनी, दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ीं

Share News

आलिया भट्ट ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। पहले दिन जहां एक्ट्रेस बॉडी कॉन ड्रेस से प्रेग्नेंसी रूमर्स से चर्चा में आ गई थीं, वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया ने अपने लुक से इतिहास रच दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने कांस के आखिरी दिन गुच्ची ब्रांड की गोल्डन साड़ी पहनी थी। ये पहली बार है जब गुच्ची जैसी इंटरनेशनल ब्रांड ने साड़ी डिजाइन की है। आलिया भट्ट की साड़ी में कई कीमती स्वरोव्सकी क्रिस्टल जड़े हुए थे। करीब से देखने पर नजर आता है कि इन क्रिस्टल से पूरी साड़ी में गुच्ची ब्रांड का लोगो बना हुआ है। आलिया को पॉपुलर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया है। वो आलिया से पहले जान्हवी कपूर को भी इस कांस में स्टाइल कर चुकी हैं। डेब्यू लुक से उड़ने लगीं प्रेग्नेंसी की खबरें कांस रेड कार्पेट पर डेब्यू के दिन आलिया भट्ट ने फ्रेंच डिजाइनर की गाउन पहनी थी, जिसे रिया कपूर ने स्टाइल किया था। रेड कार्पेट से एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए। दरअसल, ड्रेस में उनका पेट कुछ निकला हुआ नजर आ रहा था। खबरों ने इसलिए भी तूल पकड़ा क्योंकि कुछ समय पहले ही रणवीर आलिया को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके ठीक बाद आलिया भट्ट ने गोर्जियो अरमानी की कस्टम ड्रेस पहनी, जिससे प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विराम लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *