Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

कांताराः चैप्टर-1 के क्रू मेंबर्स से भरी बस का एक्सीडेंट:शूटिंग रोकी जाने की खबर पर मेकर्स बोले- ये अफवाह, छोटी सी दुर्घटना हुई थी, कोई घायल नहीं

Share News

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांताराःचैप्टर-1 की शूटिंग सेट से बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि शूटिंग लोकेशन के पास एक बस का एक्सीडेंट हो गया, जो क्रू मेंबर्स से भरी थी। हादसे में 20 क्रू मेंबर्स तरह घायल हो गए। खबर ये भी है कि हादसे के बाद शूटिंग रोकनी पड़ी थी, हालांकि अब मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसे मामूली हादसा बताया है। हादसे के समय पहुंचे एक पुलिस ऑफिसर ने पीटीआई से बातचीत में बताया है कि जडकल के मदूर में शूटिंग खत्म कर क्रू मेंबर्स से भरी बस कोल्लूर लौट रही थी। जिस समय हादसा हुआ उस समय मिनी बस में 20 जूनियर आर्टिस्ट मौजूद थे। घायलों को जडकल और कुंदारपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, 6 क्रू मेंबर्स को हादसे में गंभीर चोट आई है, जिन्हें जडकल महालक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मेकर्स ने दी सफाई कहा- मामूली हादसा हुआ है जहां एक तरफ खबरें हैं कि कांताराः चैप्टर- 1 की शूटिंग रोकी गई है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म से जुड़े लोगों ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसे मामूली हादसा कहा है। स्टेटमेंट में लिखा गया है, जो खबर सुर्खियों में है वो गलत है। कांताराः चैप्टर 1 टीम ने आज सुबह 6 बजे शूटिंग शुरू की है और सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है। एक माइनर एक्सीडेंट शूटिंग लोकेशन से 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था, जिसमें एक लोकल बस में कांतारा टीम के कुछ मेंबर्स मौजूद थे, लेकिन हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। बताते चलें कि फिल्म कांताराः चैप्टर 1 साल 2022 में रिलीज हुई जबरदस्त हिट कांतारा का प्रीक्वल होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग बीते साल नवंबर में शुरू की गई थी। कुछ समय पहले ही फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने बताया है कि फिल्म कांताराः चैप्टर 1 को अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है। …………………………………. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल:भगवा कपड़ा, रुद्राक्ष जलता देख भड़की करणी सेना ने किया विरोध, कहा- ये सनातन धर्म का अपमान है, बर्दाश्त नहीं करेंगे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गोवा में हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में अतुल गर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म चोला का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। करणी सेना ने इवेंट में ही फिल्म का विरोध करते हुए फिल्ममेकर पर सनातन धर्म का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *