कांटे-डंक के लिए बदनाम हैं ये जड़ी बूटी! कटीले पत्तों का लेप दर्द मे कारगर
Benefits of Baghankhi: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ऐसी औषधि पाई जाती है, जिसका महत्व यहां के ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. लेकिन, आयुर्वेदिक चिकित्सक के मुताबिक, इस औषधि के अनेकों उपयोग हैं. अगर इस औषधि का चाय में डालकर पिया जाए तो सर्दी में शरीर को बीमारियों से राहत मिलती है. साथ ही ये औषधि जोड़ों के दर्द और त्वचा की एलर्जी में भी राहत दिलाती है. (रिपोर्टः पिंटू/ छतरपुर)