कहीं माउथवॉश और टंग क्लीनर से बिगड़ तो नहीं रही ओरल हाइजीन?
Share News
Explainer- मुंह की सफाई बहुत जरूरी है. अगर यह ठीक तरीके से नहीं की जाए तो दांतों से जुड़ी बीमारी तो होती ही है, साथ में मुंह से बदबू भी आती है. कई लोग ओरल हाइजीन के लिए माउथवॉश और टंग क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह चीजें नुकसान भी कर सकती हैं.