कहां से लगे इन मोहतरमा को रोहित शर्मा मोटे? बनना है खिलाड़ी तो ऐसे रहें फिट
World obesity day 2025: आज ‘वर्ल्ड ओबेसिटी डे’ है. भारत में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इन दिनों क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनके वजन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद उन्हें टार्गेट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि रोहित को वजन कम करना चाहिए. हालांकि, रोहित की फिटनेस और परफॉर्मेंस बेहतरीन है. कई लोग स्पोर्ट्समैन बनना चाहते हैं, लेकिन वजन को कंट्रोल रखने के लिए आपको शुरुआत से ही करने होंगे ये काम.