कलियुग में वरदान है पानी से निकलने वाला फल, शरीर में भर देगा घोड़े जैसी ताकत !
Share News
Water Chestnut Benefits: सिंघाड़ा को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. पानी में उगने वाला यह फल इम्यूनिटी मजबूत करता है और हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखता है. सिंघाड़ा खाने से पेट की समस्याएं दूर हो सकती हैं और रिप्रोडक्टिव हेल्थ भी सुधर सकती है.