करेला ही नहीं, इसकी पत्तियां भी हैं सेहत के लिए रामबाण! जानें इसके अद्भुत लाभ
Karela Leaves Benefits: करेला अपने कड़वे स्वाद के बावजूद अपनी औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी पत्तियां भी उतनी ही फायदेमंद(Karela Leaves Benefits) होती हैं? करेले की पत्तियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं. जानते हैं इसके लाभ और इस्तेमाल का तरीका (Bitter Gourd Leaves Uses).