करेंट अफेयर्स 9 दिसंबर:पीएम मोदी ने ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च की; बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप जीता, विदेश सचिव ढाका दौरे पर गए
विदेश सचिव विक्रम मिस्री 1 दिन के बांग्लादेश दौरे पर ढाका पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया। वहीं, बांग्लादेश ने लगातार दूसरा अंडर-19 एशिया कप जीता। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… स्कीम (SCHEME) 1. पीएम मोदी ने ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च की। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। इस योजना के तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ बीमा एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। समिट (SUMMIT) 2. पीएम मोदी ने जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन किया : प्रधानमंत्री मोदी ने आज, 9 दिसंबर को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन किया। ये समिट 3 दिनों तक चलेगा और इसमें 32 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव होगा, जबकि अंतिम दिन MSME कॉन्क्लेव की मेजबानी की जाएगी। उद्घाटन (INAUGURATION) 3. केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम का शुभारंभ किया : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने 9 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया। ये कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश दौरे पर ढाका पहुंचे : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज यानी 9 दिसंबर को ढाका पहुंचे। उनका स्वागत बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल (दक्षिण एशिया) इशरत जहां ने किया। बतौर विदेश सचिव, यह मिस्री की पहली बांग्लादेश यात्रा है। स्पोर्ट (SPORT) 5. बांग्लादेश ने लगातार दूसरा अंडर-19 एशिया कप जीता : बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने 8 दिसंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 59 रन से हराया। भारत की टीम 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीतने से चूक गई। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 6. देवजीत सैकिया BCCI के अंतरिम सचिव बने : 7 दिसंबर को BCCI के जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया बोर्ड के इंटरिम सेक्रेटरी बनाए गए हैं। वे जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभाला है। सैकिया एक वकील हैं और असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 9 दिसंबर का इतिहास : 1946 में आज ही के दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी का जन्म इटली के लुसियाना में हुआ था। सोनिया का असली नाम एंटोनिया माइनो था। अपनी प्राइमरी एजुकेशन पूरी करने के बाद सोनिया हायर एजुकेशन के लिए ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज पहुंचीं। यहां 1965 में उनकी मुलाकात राजीव गांधी से हुई और फिर दोनों ने 1968 में शादी कर ली। 1991 में तमिलनाडु में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई। राजीव की हत्या के 6 साल बाद 1997 में सोनिया ने कांग्रेस की बागडोर संभाली और अध्यक्ष बनीं। वह 1999 में पहली बार अमेठी से लोकसभा सांसद चुनी गईं। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में केवल एक रायबरेली की सीट जीत पाई, जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 7 दिसंबर : राष्ट्रपति मुर्मू ने 3 नए रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया; देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार हुआ। भारत नारकोटिक्स ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा। वहीं, चौथी मेकांग-गंगा धम्मयात्रा को दिल्ली पहुंची। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 6 दिसंबर : रूस दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री; पहला ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ शुरू हुआ; सुनीत मेहता फिजी में भारत के नए उच्चायुक्त खाद्य मंत्रालय ने ‘अन्न चक्र’ पोर्टल लॉन्च किया। रेमंड लाइफस्टाइल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने गौतम सिंघानिया। वहीं, फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। पढ़ें पूरी खबर…