Thursday, January 9, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 8 जनवरी:भारत सरकार का 2025 कैलेंडर जारी, INS तुशील का पहला सफर पूरा हुआ; राजकोट में पहला विमेंस वनडे होगा

Share News

भारत के सबसे लेटेस्ट युद्धपोत INS तुशील ने अपनी पहली पोर्ट विजिट पूरी की। मालदीव के अपने समकक्ष से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। ट्रम्प ने जारी किया कनाडा को USA का हिस्सा दिखाने वाला नक्शा। भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट में पहली बार खेला जाएगा वीमेंस वनडे मैच। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मालदीव के रक्षा मंत्री से भेंट: 8 से 10 जनवरी तक 3 दिन के भारत दौरे पर आए मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। 2. भारतीय युद्धपोत INS तुशील की पहली पोर्ट विजिट हुई: भारतीय नौसेना के सबसे नए गाइडेड मिसाइल युद्धपोत INS तुशील ने 7 जनवरी को अपनी पहली पोर्ट विजिट पूरी कर ली है। 3. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत सरकार का 2025 का कैलेंडर जारी किया: केंद्रीय सूचना प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 7 जनवरी को ‘जनभागीदारी से जनकल्याण’ थीम वाला भारत सरकार का कैलेंडर जारी कर दिया है। 4. 31 जनवरी को प्रयागराज में होगा ग्रीन महाकुंभ: प्रयागराज में कुंभ पर्व के दौरान 31 जनवरी को ग्रीन महाकुंभ का आयोजन होगा। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. ट्रम्प ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की पेशकश की: 6 जनवरी को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ट्रम्‍प ने कनाडा को USA का हिस्‍सा दिखाते हुए नक्शा जारी किया। राज्य (STATE) 6. CAT जम्मू ने 4 सालों में रिकॉर्ड 15,537 मामलों का निपटारा किया: सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) की जम्मू ब्रांच ने रिकॉर्ड 15,537 मामलों का निपटारा किया है। खेल (SPORTS) 7. इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 14 जनवरी से: इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 14 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेला जाएगा। 8. राजकोट में पहली बार होगा विमेंस वनडे: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेली जाएगी। 9. लखनऊ और बड़ौदा में होगी विमेंस प्रीमियर लीग: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए BCCI ने 2 वेन्यू फाइनल कर लिए हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 8 जनवरी का इतिहास पिछले दिन के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स 7 जनवरी: CBI का भारतपोल पोर्टल लॉन्च हुआ; इंडोनेशिया BRICS का पूर्ण सदस्य बना; स्टील इंडस्ट्री के लिए PLI स्कीम शुरू अमित शाह ने CBI का बनाया BHARATPOL पोर्टल लॉन्च किया। ग्रेटर नोएडा में शुरू होगा 8वां इंडसफूड 2025 एक्जीबिशन। इसके अलावा केंद्र सरकार ने स्टील उत्पादन के लिए PLI स्कीम जारी की और इंडोनेशिया BRICS समूह का पूर्ण सदस्य बन गया। विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें… करेंट अफेयर्स 6 जनवरी:मोदी ने जम्मू रेल डिवीजन का उद्धाटन किया; बेंगलुरु में होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दो स्पेशल कैटेगरी के वीजा शुरू किए। पीएम मोदी ने नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड क्लास ओलिंपिक लेवल की शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *