Monday, December 23, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 7 सितंबर:पैटोंगटार्न थाईलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम बनीं; DRDO ने अग्नि-4 मिसाइल की सफल टेस्टिंग की

Share News

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए हैं। पैरालिंपिक गेम्स में भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… स्‍पोर्ट्स (Sports) 1. पैरालिंपिक में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता: पैरालिंपिक गेम्स में भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वो नागालैंड के एकमात्र एथलीट हैं जो पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा हैं। 2.राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए हैं। अब वो आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालेेंगे। नेशनल (National) 3. अग्नि-4 मिसाइल की सफल टेस्टिंग: DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से अग्नि-4 मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। इससे पहले 6 जून 2022 में इसकी टेस्टिंग की गई थी। इंटरनेशनल (International) 4. पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम बनीं: पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री बनी है। 38 साल की पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी हैं। आज का इतिहास (Today’s history) 7 सितंबर का इतिहास: 2023 में इसरो ने देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे से अंतरिक्ष यान की पहली “सेल्फी” और पृथ्वी-चंद्रमा की तस्वीरें जारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *