Jobs

करेंट अफेयर्स 5 सितंबर:भारत-सिंगापुर के बीच 4 MoU पर साइन हुए; कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB के बायकॉट का फैसला वापस लिया

Share News

भारतीय क्रिकेटर रवीन्‍द्र जडेजा ने भाजपा की सदस्‍यता ली। भारत-सिंगापुर के बीच कई समझौते हुए। वहीं, शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय एक्टर बने। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. भारत-सिंगापुर के बीच 4 समझौते हुए: 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा के दौरान संसद पहुंचे। भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम समझौतों पर दस्तखत किए। नेशनल (NATIONAL) 2. कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB के बायकॉट का फैसला वापस लिया: 5 सितंबर को कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक को बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है। SBI और PNB ने सरकार को एक साल के ब्याज के साथ गबन किए गए 22.67 करोड़ का भुगतान कर दिया है। स्पोर्ट (SPORT) 3. भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने भाजपा जॉइन की: 5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बीजेपी जॉइन कर ली है। जडेजा ने इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 4. शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय एक्टर: 4 सितंबर को फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। शाहरुख खान भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब बन गए हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 05 सितंबर का इतिहास: 1986 में आज ही के दिन पैन अमेरिका की फ्लाइट 73 में सीनियर क्रू मेंबर नीरजा भनोट ने 360 लोगों की जान बचाई थी। फ्लाइट ने मुंबई से उड़ान भरी, जिसमें 360 पैसेंजर और 19 क्रू मेंबर थे। इस फ्लाइट ने कराची के जिन्ना एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां हथियारों से लैस 4 आतंकी फ्लाइट में घुस गए थे। आतंकियों से लोहा लेते हुए नीरजा शहीद हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *