Sunday, December 22, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 5 दिसंबर:सुप्रीम कोर्ट के जज बने जस्टिस मनमोहन; भूटान नरेश दो-दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे; ‘प्रोबा-3’ मिशन की सफल लॉन्चिंग हुई

Share News

वायकॉम18 को मिला जियो-हॉटस्टार का डोमेन। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया। स्कॉटलैंड की कलाकार जसलीन को टर्नर पुरस्कार मिला। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. भूटान नरेश दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 5 दिसंबर को दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे। उनके साथ रानी जेटसन पेमा वांगचुक और वरिष्ठ अधिकारी भी थे। नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनका स्वागत किया। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 2. सुप्रीम कोर्ट के जज बने जस्टिस मनमोहन: 5 दिसंबर को जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए। उन्हें CJI संजीव खन्ना ने शपथ दिलाई। वे इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे। बिजनेस (BUSINESS) 3. वायकॉम18 को मिला जियो-हॉटस्टार का डोमेन : रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड अब अधिकारिक तौर पर jiohotstar.com डोमेन का मालिक बन गई है। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और डिज्नी+हॉटस्टार के मर्जर के बाद वायकॉम18 को यह डोमेन मिला है। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 4. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राम निवास गोयल ने 5 दिसंबर को राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया। 76 साल के गोयल दिल्ली की शाहदरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। अवॉर्ड (AWARD) 5. स्कॉटलैंड की कलाकार जसलीन को टर्नर पुरस्कार: ब्रिटेन का प्रतिष्ठित टर्नर पुरस्कार इस बार ग्लासगो में जन्मी भारतवंशी कलाकार जसलीन कौर को मिला है। 4 दिसंबर को एक समारोह में अपनी प्रदर्शनी ‘ऑल्टर ऑल्टर’ के लिए उन्हें 26.84 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 6. ‘प्रोबा-3’ मिशन की सफल लॉन्चिंग हुई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज, 5 दिसंबर को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के ‘प्रोबा-3’ की सफल लॉन्चिंग की। प्रोबा-3 दुनिया का पहला प्रेसिशन फॉर्मेशन फ्लाइंग सैटेलाइट है। यानी यहां एक नहीं दो सैटेलाइट लॉन्च होंगे, जिनका कुल वजन 550 किलो होगा। प्रोबा-3 (प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड एनाटॉमी) में दो उपग्रह – कोरोनाग्राफ (310 किलोग्राम) और ऑकुल्टर (240 किलोग्राम) हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 5 दिसंबर का इतिहास : 1958 में आज ही के दिन इंग्लैंड के ब्रिस्टल में ‘सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग’ यानी STD की सर्विस शुरू हुई थी। पहली बार ये सर्विस ब्रिस्टल के 18,000 लोगों के लिए शुरू हुई थी। इसकी मदद से लंबी दूरी की कॉलिंग को मुमकिन बनाया गया। हालांकि, इंग्लैंड में इससे पहले भी महारानी के लिए STD कॉलिंग की सुविधा मौजूद थी। भारत में STD सर्विस 1960 में शुरू हुई थी। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 4 दिसंबर : चंडीगढ़ ने लागू किए तीनों क्रिमिनल कानून; बैंकिंग कानून में बदलाव का बिल मंजूर; चीन ने बनाया सबसे तेज रोबोट देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मशहूर स्क्वॉश खिलाड़ी राज मनचंदा का निधन हुआ। केंद्र ने जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की मंजूरी दी। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 3 दिसंबर:एमपी का 9वां टाइगर रिजर्व बना रातापानी अभ्यारण्य; ‘ब्रेन रॉट’ बना 2024 का वर्ड ऑफ द इयर भारत पहली बार एशियाई वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। भारत और मलेशिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘हरिमाऊ शक्ति’ शुरू हुआ। सेक्स वर्कर्स को मैटरनिटी लीव, पेंशन, हेल्थ इंश्योरेंस देने वाला पहला देश बना बेल्जियम। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *