Friday, December 27, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 4 नवंबर:अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 7वां सत्र शुरू हुआ; भारत और अल्जीरिया ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए MoU साइन किए

Share News

विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में होगा। वहीं यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 7वां सत्र शुरू हुआ : नई दिल्ली के भारत मंडपम में आज यानी 4 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 7वां सत्र शुरू हुआ। इस सत्र में भारत को अध्यक्ष और फ्रांस को सह-अध्यक्ष चुना गया है। इस सत्र में 120 से अधिक देश और ग्लोबल पार्टनर्स शामिल हुए। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जो क्वींसलैंड स्टेट में मौजूद है। जयशंकर अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार, 3 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 3. भारत और अल्जीरिया ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर MoU साइन किए : भारत और अल्जीरिया ने 4 नवंबर को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर MoU साइन किए। इस समझौते से दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी और रणनीतिक हितों को बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया के तहत टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान करना है। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 4. यूपी, पंजाब, केरल में उपचुनाव की तारीख बदली : उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने 4 नवंबर को बताया कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी विधानसभा उपचुनावों के रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे। समिट (SUMMIT) 5. पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में होगा : भारत सरकार, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ (IBC) के सौजन्य से 5 और 6 नवंबर को नई दिल्ली में पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। 3 नवंबर को संस्कृति मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस सम्‍मेलन का थीम ‘एशिया को सुदृढ़ करने में बुद्ध धम्म की भूमिका (Role of Buddha Dhamma in Strengthening Asia)’ है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 4 नवंबर का इतिहास : 2008 में आज ही के दिन अमेरिका के 44वें और पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे। वे यह पद ग्रहण करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी थे। ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल (2009-2017) संभाले। 2009 में राष्ट्रपति पद संभालने के वक्त ओबामा की उम्र 47 साल थी। इससे पहले वे साल 2005-08 तक इलनॉयस से सीनेटर रह चुके थे। उनका जन्म साल 1961 में हवाई में हुआ था। बीते दिन के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 2 नवंबर : भारत का पहला मून-मार्स एनालॉग मिशन शुरू; जापान और यूरोपियन यूनियन में डिफेंस और सिक्योरिटी पार्टनरशिप हुई भारत का पहला चंद्रमा और मंगल का एनालॉग मिशन शुरू हुआ। पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, ब्राजील में G-20 की बैठक में शामिल हुए। जापान और यूरोपियन यूनियन में रक्षा समझौता हुआ। पढ़ें पूरी खबर… करेंट अफेयर्स 1 नवंबर : भारतीय सैनिक युद्धाभ्यास के लिए अमेरिका, इंडोनेशिया पहुंचे; ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ मंजूर भारत के सैनिक इंडोनेशिया और अमेरिका के साथ युद्धाभ्यास करेंगे। पीएम मोदी की शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना के लिए गाइडलाइन जारी हुईं। लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भारतीय सेना की गश्त शुरू हुई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *