Jobs

करेंट अफेयर्स 31 जनवरी:IAF कैप्टन शुभांशु ISS पर जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे; INSV ने धरती के सबसे सुदूर पॉइंट को पार किया

Share News

इंडियन एयरफोर्स (IAF) कैप्टन शुभांशु स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (National) 1. भारतीय पायलट शुभांशु शुक्‍ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे: इंडियन एयरफोर्स (IAF) कैप्टन ऑफिसर शुभांशु शुक्ला को नासा के एग्जियम मिशन के लिए चुना गया है। वे स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे। स्पोर्ट्स/ अवॉर्ड (Sports/Award) 2. सचिन तेंदुलकर को BCCI लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड : पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को BCCI के एनुअल ईवेंट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा आज 31 जनवरी को की गई। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 3. INSV तारिणी पहुंचा निमो पॉइंट: INSV तारिणी भारतीय नौसेना की दूसरी सेलबोट है।
इसने पॉइंट निमो को पार करने का रिकॉर्ड बनाया है। लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने ये कारनामा 30 जनवरी को किया। न्यूजीलैंड के लिटलटन से पोर्ट स्टेनली, फॉकलैंड द्वीप तक की अपनी यात्रा में INSV ने पॉइंट निमो को पार किया है। परियोजना (Project) 4. सूखा प्रभावित इलाकों के लिए 3 हजार करोड़ की परियोजनाएं मंजूर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी ने सूखा प्रभावित राज्यों की मदद के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दे दी है। स्पेस (Space) 5. सुनीता विलियम्‍स ने रिकॉर्ड 62 घंटे का स्‍पेस वॉक किया : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक किया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 31 जनवरी का इतिहास: पिछले दिन का करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 30 जनवरी: कैबिनेट ने ‘नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन’ को मंजूरी दी; अमेरिका अवैध अप्रवासियों को ग्वांतनामो जेल भेजेगा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘हैंडलूम कॉन्क्लेव: मंथन’ का उद्घाटन किया। गणतंत्र दिवस पर यूपी की झांकी को मिला पीपुल्स चॉइस अवार्ड। वहीं, भारत जल्द ही अपना खुद का एआई मॉडल तैयार करेगा। पूरी खबर पढ़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *