Wednesday, July 9, 2025
Jobs

करेंट अफेयर्स 30 दिसंबर:पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन; कोनेरू हंपी वर्ल्ड महिला शतरंज चैंपियन बनीं

Share News

काम्या कार्तिकेयन सभी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने वालीं सबसे कम उम्र की माउंटेनियर बनीं। हेमंत मुद्दप्‍पा इंडिया नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियन बने। वहीं, लक्ष्य सेन ने किंग्स कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… निधन (DEATH) 1. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 29 दिसंबर देर रात जॉर्जिया में निधन हो गया। वे 100 साल के थे। रिकॉर्ड (RECORD) 2. काम्या कार्तिकेयन सभी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने वालीं सबसे कम उम्र की माउंटेनियर बनीं: मुंबई की 17 साल की काम्या कार्तिकेयन ने सभी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह कर रिकॉर्ड बनाया है। स्पोर्ट (SPORT) 3. हंपी वर्ल्ड महिला शतरंज चैंपियन बनी: 29 दिसंबर को भारत की ग्रैंड मास्टर कोनेरू हंपी वर्ल्ड महिला रैपिड शतरंज चैंपियन बनीं और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 4. हेमंत मुद्दप्‍पा इंडिया नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियन बने: मंत्रा रेसिंग के इंडियन राइडर हेमंत मुद्दप्‍पा ने 29 दिसंबर को नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियनशिप 2024 जीती। 5. लक्ष्य सेन ने किंग्स कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 29 दिसंबर को किंग्स कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 6. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 13 साल बाद हराया: 30 दिसंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। नेशनल (NATIONAL) 7. साल 2024 में 62 वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गईं: देश में अलग-अलग रूटों पर 136 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें से 62 अकेले 2024 में शुरू की गईं। इवेंट (EVENT) 8. भारत पहली बार वर्ल्‍ड ऑडियो-विजुअल इंटरटेनमेंट समिट की मेजबानी करेगा: भारत 2025 में पहली बार वर्ल्‍ड ऑडियो-विजुअल इंटरटेनमेंट समिट, ‘WAVES 2025’ की मेजबानी करेगा। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 30 दिसंबर का इतिहास: पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 28 दिसंबर: डॉ. संदीप शाह NABL के नए अध्यक्ष बने; 7 साल बाद फिर से शुरू हॉकी इंडिया लीग सचिन को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद सदस्यता मिली। ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले यंगेस्ट इंडियन बने नितीश रेड्डी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर बनेगा स्मारक। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 27 दिसंबर: सुजुकी के पूर्व प्रेसीडेंट और CEO ओसामु सुजुकी का निधन; अमिताव चटर्जी JK बैंक के नए MD और CEO पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हुआ। आज 5 कंपनियों के शेयर BSE-NSE पर लिस्ट हुए। वहीं, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का डेटा जारी किया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *