करेंट अफेयर्स 3 सितंबर:नरेंद्र मोदी ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने; वर्ल्ड बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7% किया
पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास हुआ। ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तारीख और जगह का ऐलान किया। वहीं, केंद्र सरकार ने 23वां लॉ कमीशन गठित किया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. नरेंद्र मोदी ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने: 3 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर ब्रुनेई पहुंचे। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह किसी भारतीय PM का पहला ब्रुनेई दौरा है। बिजनेस (BUSINESS) 2. वर्ल्ड बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7% किया: 3 सितंबर को वर्ल्ड बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ के अनुमान को 6.6% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर (इंडिया) अगस्टे तानो कौमे ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2024 में भारतीय इकोनॉमी 8.2% की रफ्तार से बढ़ी, जो सबसे तेज रही। स्पोर्ट (SPORT) 3. लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC का फाइनल: 3 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन के फाइनल मैच की तारीख और जगह का ऐलान किया। यह खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। नेशनल (NATIONAL) 4. पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास: 3 सितंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास हो गया। बिल आगे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। उनके साइन के बाद यह कानून बन जाएगा। 5. केंद्र सरकार ने 23वां लॉ कमीशन गठित किया: 2 सितंबर की देर रात को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 23वें लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के गठन को मंजूरी दे दी। इसका कार्यकाल 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2027 तक रहेगा। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 03 सितंबर का इतिहास: 1875 में आज ही के दिन दुनिया का पहला पोलो मैच खेला गया था। अर्जेंटाइन ओपन पोलो टूर्नामेंट में खेले गए इस मैच को पहला आधिकारिक पोलो मैच माना जाता है। पोलो दुनिया का सबसे पुराना टीम स्पोर्ट है। भारत में पोलो को आधुनिक रूप में लाने का श्रेय मुगलों को जाता है।