Saturday, December 28, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 27 दिसंबर:सुजुकी के पूर्व प्रेसीडेंट और CEO ओसामु सुजुकी का निधन; अमिताव चटर्जी JK बैंक के नए MD और CEO

Share News

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हुआ। आज 5 कंपनियों के शेयर BSE-NSE पर लिस्ट हुए। वहीं, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का डेटा जारी किया। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… निधन (DEATH) 1. सुजुकी के पूर्व CEO ओसामु सुजुकी का निधन हुआ: सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व प्रेसीडेंट और CEO ओसामु सुजुकी का निधन हो गया। वे 94 साल के थे। निधन का कारण मैलिग्नेंट लिम्फोमा यानी एक तरह का कैंसर बताया गया। कंपनी ने आज 27 दिसंबर को ओसामु के निधन की जानकारी दी। 2. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हुआ: 26 दिसंबर की रात देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वे घर पर बेहोश हो गए थे। उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। 3. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड मक्की की मौत: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की आज यानी 27 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था। हाई-शुगर के चलते लाहौर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 4. JK बैंक के नए MD और CEO बने अमिताव चटर्जी: 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर (JK) बैंक ने अमिताव चटर्जी को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया। वे बलदेव प्रकाश का स्थान लेंगे, जिनका टेन्योर 29 दिसंबर को खत्म हो रहा है। चटर्जी फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बिजनेस (BUSINESS) 5. आज 5 कंपनियों के शेयर BSE-NSE पर लिस्ट हुए: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज यानी 27 दिसंबर को 5 कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए। इनमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं। नेशनल (NATIONAL) 6. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का डेटा जारी किया: चुनाव आयोग ने 26 दिसंबर को लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा डेटा जारी किया। इसके अनुसार लोकसभा चुनावों में 64.4 करोड़ मतदाताओं ने वोट दिया, जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुष मतदाताओं से ज्यादा थी। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 27 दिसंबर का इतिहास: 2007 में आज ही के दिन एक धमाके में बेनजीर भुट्टो की मौत हो गई। वे पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। 27 दिसंबर की शाम को बेनजीर रावलपिंडी से एक चुनावी रैली से आ रही थीं। तभी हमलावर उनकी कार के पास आया और बेनजीर को गोली मार दी। बाद में खुद को भी उड़ा लिया। बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनीं- पहली बार 1988 से 1990 तक और दूसरी बार 1993 से 1996 तक। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 26 दिसंबर: 17 बच्चे ‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित; अरुणीश चावला रेवेन्यू सेक्रेटरी बने; मलयालम लेखक एम. टी. वासुदेवन नायर का निधन पीएम मोदी ने सुपोषित ग्रामपंचायत अभियान की शुरुआत की। एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के MD और CEO के पद से इस्तीफा दिया। अक्टूबर, 2024 में EPFO से 13.41 लाख सदस्य जुड़े। 2. करेंट अफेयर्स 25 दिसंबर: केंद्र सरकार ने मणिपुर सहित 5 राज्यों के राज्यपाल बदले; पीएम मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में बुमराह ने 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए। चीन की कंपनी SHEIN 4 साल बाद भारतीय बाजार में वापसी करेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *