करेंट अफेयर्स 27 अगस्त:विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, मलयालम फिल्ममेकर एम. मोहन का निधन
BCCI ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। प्रख्यात मलयालम फिल्मकार और पटकथा लेखक एम. मोहन का निधन हुआ। वहीं, FSSAI ने प्रोडक्ट्स से A1, A2 दूध के दावे हटाने के निर्देश को वापस लिया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… स्पोर्ट (SPORT)
1. विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान : BCCI ने 27 अगस्त को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है। स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है। निधन (OBITUARY)
2. मलयालम फिल्ममेकर एम. मोहन का निधन हुआ : प्रख्यात मलयालम फिल्मकार और पटकथा लेखक एम. मोहन का 27 अगस्त को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उनका इलाज चल रहा था। वे 76 वर्ष के थे। 3. तमिल अभिनेता बिजली रमेश का निधन हुआ : तमिल अभिनेता और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश का 26 अगस्त को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वे प्रैंक वीडियो के जरिए मशहूर हुए थे और बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया। नेशनल (NATIONAL)
4. FSSAI ने प्रोडक्ट्स से A1, A2 दूध के दावे हटाने के निर्देश को वापस लिया : फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI ने सोमवार, 26 अगस्त दूध और मिल्क प्रोडक्ट की पैकेजिंग से ‘A1’ और ‘A2’ प्रकार के दावों को हटाने का निर्देश वापस ले लिया। अब फूड बिजनेस ऑपरेटर्स (FBO) ‘A1’ और ‘A2’ टाइप के दूध के दावों के साथ अपने प्रोडक्ट्स को बेचना और मार्केटिंग करना जारी रख सकते हैं। 5. UPI के तर्ज पर यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस (ULI) लॉन्च करेगा RBI : भारतीय रिजर्व बैंक, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस (ULI) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार, 26 अगस्त को इसकी जानकारी दी। ULI के पायलट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
6. भारतीय डेलिगेशन ने ISMR में सिंगापुर के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की : भारत-सिंगापुर के रिश्तों को मजबूत करने और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए सिंगापुर में सोमवार 26 अगस्त को भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (ISMR) हुआ। इसमें भारत के चार केंद्रीय मंत्री, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हिस्सा लिया। इससे पहले चारों केंद्रीय मंत्रियों ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
27 अगस्त का इतिहास : 1908 में आज के दिन ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में सर डोनाल्ड ब्रेडमैन का जन्म हुआ था। इन्हें द डॉन कहा जाता है। नवंबर 1928 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6,996 रन बनाए। टेस्ट में उनका टॉप स्कोर 334 रन है। अपने करियर में उन्होंने कुल 29 सेंचुरी लगाईं। भारत के खिलाफ सिर्फ पांच मैच में डॉन ने चार शतक लगाए। इनमें एक दोहरा शतक है।