करेंट अफेयर्स 26 सितंबर:वित्त मंत्री ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की; झारखंड के चीफ जस्टिस बने एमएस रामचंद्र राव
फ्रांस की DASSAULT एविएशन भारत में अपनी सहायक कंपनी खोलेगी। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। वहीं, पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… रैंकिंग (RANKING) 1. हुरुन इंडिया अंडर-35 लिस्ट जारी की : हुरुन इंडिया ने साल 2024 के लिए हुरुन इंडिया अंडर 35 की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में ईशा अंबानी और परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला के रूप में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 35 साल के कम उम्र के 150 आंत्रप्रेन्योर को शामिल किया गया है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. वित्त मंत्री ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 25 सितंबर को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। इस दौरान फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी और क्लाइमेट एक्शन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। नेशनल (NATIONAL) 3. फ्रांस की DASSAULT एविएशन भारत में अपनी सहायक कंपनी खोलेगी : 25 सितंबर को फ्रांस की DASSAULT एविएशन ने भारत में DASSAULT एविएशन मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल इंडिया (DAMROI) को स्थापित करने की घोषणा की है। इसे भारतीय वायु सेना में फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया जाएगा। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 4. MP के 28वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस कैत : 25 सितंबर को जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने मध्यप्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उनको शपथ दिलाई। जस्टिस कैत हरियाणा में कैथल जिले के रहने वाले हैं। 5. झारखंड के चीफ जस्टिस बने एमएस रामचंद्र राव : 25 सितंबर को जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। वे राज्य के 16वें चीफ जस्टिस बने। नेशनल (NATIONAL) 6. पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल : पैरासिटामोल सहित 53 दवाइयां भारत के ड्रग रेगुलेटर की ओर से किए गए क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं। देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने 25 सितंबर को इसकी लिस्ट जारी की है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 26 सितंबर का इतिहास : 1923 में आज ही के दिन फिल्म अभिनेता और निर्माता देव आनंद का जन्म हुआ था। वे हिंदी सिनेमा के एक ऐसे स्टार थे, जिनकी लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी थी। लाहौर से ग्रेजुएशन करने के बाद 1943 में जेब में 30 रुपए लेकर देव आनंद बॉम्बे आए और फिर सुपरस्टार बन गए। 3 दिसंबर, 2011 को उनका निधन हो गया था।