Jobs

करेंट अफेयर्स 26 अगस्त:5 वर्षीय तेगबीर सिंह ने माउंट किलिमंजारो फतह कर रिकॉर्ड बनाया; केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनेंगे

Share News

राजस्थान और मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण गमन पथ बनेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद वसंत चव्हाण का निधन हुआ। वहीं, महाराष्ट्र UPS को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बना। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… निधन (OBITUARY) 1. वसंत चव्हाण का निधन: 26 अगस्त को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सासंद वसंत चव्हाण का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। 70 वर्षीय वसंत महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट से सांसद थे। रिकॉर्ड (RECORD) 2. तेगबीर सिंह ने माउंट किलिमंजारो फतह करने का रिकॉर्ड बनाया: पंजाब के रोपड़ के 5 वर्षीय तेगबीर सिंह ने माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है। पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव ने 26 अगस्त को सोशल मीडिया पर जानकारी दी। नेशनल (NATIONAL) 3. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनेंगे: 26 अगस्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा की। नए जिलों का नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होगा। इससे पहले लेह और कारगिल ही लद्दाख के दो जिले थे। 4. राजस्थान और मध्यप्रदेश में बनेगा श्रीकृष्ण गमन पथ: 26 अगस्त को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने की घोषणा की। भगवान कृष्ण की जन्म स्थली से लेकर उनके शिक्षा ग्रहण करने के स्थान को एक धार्मिक सर्किट के जरिए जोड़ा जाएगा। 5. महाराष्ट्र UPS को मंजूरी देने वाला पहला राज्य: 25 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट बैठक हुई। इसमें सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने की मंजूरी दे दी है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 26 अगस्त का इतिहास: 1914 में आज ही के दिन बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी थीं। क्रांतिकारियों ने इन हथियारों का इस्तेमाल 1915 में गदर विद्रोह और 1925 में काकोरी ट्रेन एक्शन में किया था। क्रांतिकारी शिरीष चंद्र मित्रा ने हथियार लूटने में उनकी मदद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *