Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 24 अक्टूबर:BRICS में 13 पार्टनर देश जुड़े; पंचायती राज मंत्रालय वेदर फॉरकास्टिंग इनिशिएटिव शुरू करेगा

Share News

NIEPVD संस्‍थान ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित 6 संस्थानों के साथ MoU साइन किया। जिम्बाब्वे ने टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, टार्जन अभिनेता रॉन एली का 86 वर्ष की आयु में निधन हुआ। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. BRICS में 13 पार्टनर देश भी जोड़े गए : 16वें BRICS समिट के दौरान 13 पार्टनर देश BRICS से जुड़े। इसमें अल्जीरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान को मिलाकर 7 मुस्लिम बहुल देश हैं। इससे पहले पिछले साल BRICS में 5 नए देशों की एंट्री हुई है, जिसमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ईरान, इजिप्ट और इथियोपिया शामिल है। इनके आने के बाद अब ये BRICS+ के नाम से जाना जाता है। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 2. पंचायती राज मंत्रालय मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से वेदर फॉरकास्टिंग इनीशिएटिव शुरू करेगा : पंचायती राज मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से एक नई पहल की शुरूआत करेगा। इस पहल के तहत ग्राम पंचायतों को दैनिक मौसम पूर्वानुमान और घंटे के मौसम पूर्वानुमान की जांच करने की सुविधा प्रदान किया जाएगा। 3. NIEPVD ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित 6 संस्थानों के साथ MoU साइन किया : 23 अक्टूबर को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद विजुअल डिसएबिलिटीज (NIEPVD), देहरादून ने दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए समर्पित 6 संस्थानों के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन संस्थानों में गैर-सरकारी संगठन (NGOs) भी शामिल हैं। स्पोर्ट (SPORT) 4. जिम्बाब्वे ने T-20 में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया : जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर को गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन का स्कोर बना दिया। यह T-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, उसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। निधन (OBITUARY) 5. टार्जन अभिनेता रॉन एली का 86 वर्ष की आयु में निधन : 1960 दशक के अमेरिकी टीवी सीरीज ‘टार्जन’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता रॉन एली का निधन हो गया है। 23 अक्टूबर को उनकी बेटी कर्स्टन कैसले एली ने पिता के निधन की जानकारी दी। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 6. ICF ने वंदे-भारत के स्लीपर कोच का प्रोडक्शन वर्जन दिखाया : इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 23 अक्टूबर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया है। स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही लॉन्च की जाएंगी। ये 800 किमी से 1200 किमी की दूरी तय करेगी। ICF के अनुसार, इस ट्रेन की परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 24 अक्टूबर का इतिहास : 1945 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र (UN) की स्थापनी हुई थी। इसका उद्देश्य विश्वभर में शांति और सुरक्षा, देशों के बीच तनाव को दूर करके दोस्ती कायम करने और लोगों को मानवाधिकार प्रदान करना है। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद इसके गठन के लिए 25 अप्रैल 1945 को सैन फ्रांसिस्को में 50 देशों की सरकारों के प्रतिनिधि मिले और यहीं पर संयुक्त राष्ट्र चार्टर बनाने की शुरुआत हुई। 25 जून 1945 को इस मसौदे को अपनाया गया और इसे 24 अक्टूबर 1945 को पूर्ण रूप से अपना लिया गया। बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 23 अक्टूबर : 5 साल बाद मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय मुलाकात हुई; 55वां IFFI गोवा में आयोजित होगा पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पजशकियान से मुलाकात की। वहीं, साइक्लोन दाना 24-25 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 22 अक्टूबर : राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किए; ग्‍लासगो कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स से कुश्‍ती, बैडमिंटन समेत 9 गेम्‍स बाहर कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से हॉकी, कुश्ती और बैडमिंटन समेत 9 खेल बाहर। भारतीय वायुसेना और सिंगापुर वायुसेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लिया। वहीं, डॉ. मनसुख मंडाविया ने असंगठित श्रमिकों के लिए ‘ई-श्रम – वन स्टॉप सॉल्यूशन’ लॉन्च किया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *