Monday, January 20, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 20 जनवरी:व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक शुरू; CRPF के महानिदेशक बने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह

Share News

लोकसभा स्पीकर ने 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की मेंस-विमेंस टीम। वहीं, ‘विक्टर एक्सेलसेन’ और ‘आन से-यंग’ इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 के चैंपियन बने। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक आज से शुरू: विश्व आर्थिक मंच यनी व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक आज, 20 जनवरी से स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हो रही है। उद्घाटन (INAUGURATION) 2. लोकसभा स्पीकर ने 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 जनवरी को बिहार के पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) का उद्घाटन किया। स्पोर्ट (SPORT) 3. टाटा मुंबई मैराथन का 20वां संस्करण आयोजित हुआ: टाटा मुंबई मैराथन का 20वां संस्करण आज, 20 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें दुनियाभर के 65 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। 4. खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की मेंस-विमेंस टीम: भारत की मेंस और विमेंस टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है। 5. ‘विक्टर एक्सेलसेन’ और ‘आन से-यंग’ इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 के चैंपियन बने: ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) और एन से-यंग ( दक्षिण कोरिया) ने 20 जनवरी को इंडिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब हासिल किए। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 6. CRPF के महानिदेशक बने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह: असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। कैंपेन (CAMPAIGN) 7. राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 19 जनवरी को गरीब और मेहनतकश वर्ग के लिए ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ अभियान शुरू किया है। बिजनेस (BUSINESS) 8. अमेरिका में टिकटॉक बंद: एपल इंक और गूगल ने 19 जनवरी से लागू कानून के अनुसार अमेरिका में अपने एप स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 20 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: 1. करेंट अफेयर्स 18 जनवरी: पीएम मोदी ने 65 लाख ‘स्वामित्व संपत्ति कार्ड’ बांटे; उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बेल्जियम दौरे पर पहुंचे अमेरिका के मशहूर फिल्ममेकर डेविड लिंच का निधन हो गया। दूसरे अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हुई। वहीं, 40 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण संसद के भीतर होगा। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 17 जनवरी: पीएम ने ऑटो एक्सपो-2025 का उद्घाटन किया; ओलिंपिक शूटर मनु भाकर और चेस वर्ल्ड चैंपियन गुकेश समेत 4 को खेल रत्न जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ने ‘न्यू ग्लेन रॉकेट’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ लगभग 2,960 करोड़ रुपए का समझौता किया। BCCI ने SC के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरुण मिश्रा को लोकपाल बनाया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *