Saturday, April 19, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 2 जनवरी:भुवनेश कुमार UIDAI के CEO बने; मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न

Share News

भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के कचरे को हटाया गया। GST कलेक्शन दिसंबर 2024 में 7.3% बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपए हुआ। वहीं, ‘जम्‍मू-कश्‍मीर एंड लद्दाख : थ्रू द एजेज किताब’ का विमोचन हुआ। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 1. भुवनेश कुमार ने UIDAI के CEO का पदभार संभाला: IAS ऑफिसर भुवनेश कुमार ने 1 जनवरी को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO का कार्यभार संभाला। स्पोर्ट (SPORT) 2. मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न: ओलिंपिक में डबल मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। नेशनल (NATIONAL) 3. भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के कचरे को हटाया गया: भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 40 साल बाद हटाया गया। 4. GST कलेक्शन दिसंबर 2024 में 7.3% बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपए हुआ: भारत का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन दिसंबर 2024 में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपए हो गया। प्रोजेक्ट (PROJECT) 5. UP के चंदौली और मानिकपुर के लिए 272 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी: 1 जनवरी को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) की 59वीं कार्यकारी समिति की बैठक में गंगा नदी के संरक्षण और कायाकल्प के लिए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। बुक (BOOK) 6. ‘जम्‍मू-कश्‍मीर एंड लद्दाख: थ्रू द एजेज किताब’ का विमोचन हुआ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 जनवरी को नई दिल्‍ली में ‘जम्‍मू-कश्‍मीर एंड लद्दाख : थ्रू द एजेज’ किताब का विमोचन किया। डिफेंस (DEFENCE) 7. भारत-नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ शुरू हुआ: भारत और नेपाल सेना के बीच द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ 31 दिसंबर से शुरू हुआ। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 8. गणतंत्र दिवस परेड टिकटों की बिक्री आज से शुरू: गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की बिक्री आज यानी 2 जनवरी से शुरू हुई। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 2 जनवरी का इतिहास: पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 1 जनवरी: वन नेशन, वन सब्‍सक्रिप्‍शन योजना शुरु हुई; रजत वर्मा DBS बैंक इंडिया के CEO बनेंगे पश्चिम बंगाल ने 33वीं बार संतोष ट्रॉफी जीती। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को ग्रेट प्लेस टू वर्क का दर्जा मिला। वहीं, आज से इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 31 दिसंबर: वितुल कुमार CRPF के नए महानिदेशक बने, ISRO का SpaDeX मिशन लॉन्च हुआ कन्याकुमारी में समुद्र पर बना देश के पहला ग्लास ब्रिज। रक्षा मंत्रालय ने 2,867 करोड़ रुपए के दो कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। सैयद किरमानी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च की। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *