Monday, December 23, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर:लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर; अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, अरुण साहू बुल्गारिया में नए एंबेसडर

Share News

चीनी विदेश मंत्री से मिले NSA अजित डोभाल। रोहन जेटली दोबारा DDCA अध्यक्ष चुने गए। वहीं, रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का ऐलान किया। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 1. लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर हुई: फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हो पाई। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने 18 दिसंबर की सुबह यह ऐलान किया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का ऐलान किया: रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 दिसंबर को कैंसर की वैक्सीन बनाने का ऐलान किया। इसकी जानकारी रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने रेडियो पर दी। इस वैक्सीन को अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाया जाएगा। हालांकि अभी रूस के इस दावे की अंतर्राष्ट्रीय रूप से पुष्टि नहीं की गई है। 3. चीनी विदेशमंत्री से मिले NSA अजित डोभाल: चीन के दौरे पर गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने बीजिंग में 18 अक्टूबर को चीनी विदेशमंत्री वांग यी से मुलाकात की। दोनों के बीच बैठक के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति और स्थिरता बनाए रखने और चार साल से ज्यादा समय से ठप द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। स्पोर्ट (SPORT) 4. रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 5. अरुण कुमार साहू बुल्गारिया में भारत के अगले राजदूत बने: 18 दिसंबर को भारत सरकार ने IFS ऑफिसर अरुण कुमार साहू को ‘रिपब्लिक ऑफ बुल्गारिया’ में भारत का राजदूत नियुक्त किया है। वे 1996 बैच के IFS ऑफिसर हैं। साहू के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। 6. रोहन जेटली दोबारा DDCA अध्यक्ष चुने गए: 17 दिसंबर को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के चुनाव में रोहन जेटली की अगुवाई वाले पैनल की जीत हुई। रोहन जेटली ने पूर्व क्रिकेटर और TMC सांसद कीर्ति आजाद को 800 वोटों के अंतर से हराया। रोहन को 1,577 वोट मिले, जबकि कीर्ति आजाद को केवल 777 वोट मिल सके। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 18 दिसंबर का इतिहास: 1989 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे क्रिकेट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। पाकिस्तान के शहर गुजरांवाला के ‘द जिन्ना स्टेडियम’ में उन्होंने डेब्यू किया था। तेंदुलकर की आयु मात्र 16 साल की आयु में 74 नंबर की कैप पहनकर अपना वनडे डेब्यू कर रहे तेंदुलकर अपने पहले मैच में बिना खाता खोले जीरो पर आउट हो गए थे। सचिन के पास वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं। साथ ही, 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने सबसे पहले सचिन को ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ का नाम दिया था। उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा था – ‘मैंने भगवान को देखा। वह भारतीय टेस्ट टीम में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरते हैं (I Have Seen God. He Bats No.4 For India In Tests)’। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 17 दिसंबर:लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश; पीएम ने 46,300 करोड़ रुपए की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन किया पर्यावरणविद और पद्मश्री पुरस्कार विजेता तुलसी गौड़ा का निधन हुआ। गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत का नया कंट्री मैनेजर बनाया। वहीं, NSA अजीत डोभाल आज चीन के दौरे पर जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 16 दिसंबर: PM मोदी से मिले श्रीलंका के राष्ट्रपति; तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन; मोल्दोवा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 536 कलाकारों ने 12 मिनट तक एक साथ 8 वाद्ययंत्र बजाकर रिकॉर्ड बनाया। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘जलवाहक योजना’ की शुरुआत की। वहीं, पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया अम्मा का निधन हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *