Jobs

करेंट अफेयर्स 18 अक्टूबर:16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी; SC बोला बाल विवाह जीवनसाथी चुनने का अधिकार छीनता है

Share News

इजराइल ने हमास चीफ सिनवार को मारा। दुनियाभर में दिखाई दिया सुपरमून। वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला सेल्फ पॉवर्ड इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर लॉन्च किया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर को फैसला सुनाया। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए हमें अवेयरनेस की जरूरत है, सिर्फ सजा के प्रावधान से कुछ नहीं होगा। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस का दौरा करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर वे इस समिट में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने 18 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। 3. इजराइल ने हमास चीफ सिनवार को मारा : 17 अक्टूबर की रात किए गए हमले में हमास चीफ चीफ याह्या सिनवार मारा गया। ये इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए हमले का मास्टरमाइंड था। इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 4. दुनियाभर में दिखाई दिया सुपरमून : दुनियाभर में 17 अक्टूबर को सुपरमून दिखाई दिया। इस दौरान चंद्रमा का आकार सामान्य से 14% बड़ा दिखाई दिया। चांद 30% ज्यादा चमकीला भी नजर आया। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 5. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला सेल्फ पॉवर्ड इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर लॉन्च किया : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 17 अक्टूबर को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के पहले स्व-संचालित इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर का अनावरण किया। पहले सेल्फ पॉवर्ड इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर का नाम ‘पवना चित्रा’ रखा गया है। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 6. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए : जम्मू-कश्मीर की नई सरकार बनने के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए। इसके बाद अब उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने 18 अक्टूबर को मुबारक गुल को केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 18 अक्टूबर का इतिहास : 2004 में आज के दिन 90 के दशक में दक्षिण भारत के जंगलों में राज करने वाले कुख्यात चंदन तस्कर और दस्यु सरगना ‘वीरप्पन’ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। वीरप्पन का जन्म 8 जनवरी 1952 को कर्नाटक के गांव गोपिनाथम में हुआ था। वीरप्पन का असली नाम मुनिस्वामी वीरप्पन था। हाथी दांत के लिए सैकड़ों हाथियों की हत्या और चन्दन तस्करी के लिए करीब 150 से अधिक लोगों की हत्या करने वाले इस खूंखार डाकू की यादें आज भी तमिलनाडु के लोगों की जहन में जिंदा हैं। बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 17 अक्टूबर : जस्टिस संजीव खन्ना होंगे 51वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया; नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने सुप्रीम कोर्ट में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ यानी न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई। इंडियन रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया। वहीं, MP की निकिता पोरवाल ‘मिस इंडिया 2024’ बनीं। पढ़ें पूरी खबर… करेंट अफेयर्स 16 अक्टूबर : उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने, SCO की बैठक में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हुई। नायब सैनी दोबारा हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अल्जीरिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हुईं। पढें पूरी खबर…​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *