Thursday, April 24, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 16 जनवरी:केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी; स्पेस में डॉकिंग करने वाला चौथा देश बना इंडिया

Share News

अमेरिका ने 3 भारतीय परमाणु संस्थानों से बैन हटाया। जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने SC के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वहीं, श्रीहरिकोटा में 3,985 करोड़ में तीसरा सैटेलाइट लॉन्च पैड बनेगा। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी: केंद्र सरकार ने आज 16 जनवरी को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। 2. श्रीहरिकोटा में 3,985 करोड़ में तीसरा सैटेलाइट लॉन्च पैड बनेगा: केंद्र सरकार ने आज 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा में तीसरा लॉन्च पैड बनाने की मंजूरी दी। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 3. स्पेस में डॉकिंग करने वाला चौथा देश बना इंडिया: भारत अंतरिक्ष में दो स्पेसक्राफ्ट को सक्सेसफुली डॉक करने वाला चौथा देश बन गया है। इसरो ने बताया कि 16 जनवरी को सुबह डॉकिंग एक्सपेरिमेंट को पूरा किया गया। 4. अमेरिका ने 3 भारतीय परमाणु संस्थानों से बैन हटाया: अमेरिका ने 15 जनवरी को 3 भारतीय परमाणु संस्थानों पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 5. जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने SC के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने 16 जनवरी को जस्टिस के. विनोद चंद्रन को SC के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 6. अडाणी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद: अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है। 15 जनवरी की देर रात कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की। स्पोर्ट (SPORT) 7. जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने: डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पुर्तगाल के जैमे फारिया को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। 8. सितांशु कोटक भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच बने: 16 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितांशु कोटक को भारतीय टीम का नया बैटिंग कोच बनाया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 16 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: 1. करेंट अफेयर्स 15 जनवरी: पीएम ने 2 युद्धपोत और 1 सबमरीन नौसेना को कमीशन किए; CISF की 2 रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी इंडियन विमेंस टीम ने आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाए। ओडिशा गवर्नमेंट इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देगी। वहीं, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम 3.0 का शुभारंभ किया। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 14 जनवरी: पीएम मोदी ने ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की; भारत सरकार ने नेशनल हल्दी बोर्ड लॉन्च किया भारत ने थर्ड जनरेशन की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया। ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बना। वहीं, सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *