Jobs

करेंट अफेयर्स 14 सितंबर:DRDO ने लाइट टैंक ‘जोरावर’ का सफल परीक्षण किया; WHO ने एमपॉक्स के खिलाफ पहली वैक्सीन को मंजूरी दी

Share News

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री विवाद समाधान केंद्र (IIMDRC) का शुभारंभ हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने सातवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का उद्घाटन किया। वहीं, अडाणी ग्रुप ने टाइम मैगजीन की बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में जगह बनाई। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. WHO ने एमपॉक्स के खिलाफ पहली वैक्सीन को मंजूरी दी : विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने 13 सितंबर को एमवीए-बीएन वैक्सीन (MVA-BN vaccine) को एमपॉक्स के खिलाफ पहली वैक्सीन घोषित किया। इस वैक्सीन को प्री क्वालिफिकेशन सूची में जोड़ा गया है। एमवीए-बीएन वैक्सीन (MVA-BN vaccine) को फिलहाल 18 साल से कम लोगों के लिए नहीं बनाया गया है। नेशनल (NATIONAL) 2. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री विवाद समाधान केंद्र (IIMDRC) का शुभारंभ हुआ : 13 सितंबर को गोवा में 20वीं समुद्री राज्य विकास परिषद (MSDC) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री विवाद समाधान केंद्र (IIMDRC) का शुभारंभ किया गया। इस दौरान तटीय राज्यों में मेगा शिपबिल्डिंग पार्क की स्थापना की योजनाओं पर चर्चा की गई। डिफेंस (DEFENCE) 3. DRDO ने भारतीय लाइट टैंक ‘जोरावर’ का सफल परीक्षण किया : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 13 सितंबर को भारतीय लाइट टैंक जोरावर का सफल परीक्षण किया। यह जोरावर का शुरुआती ऑटोमोटिव ट्रायल था। इसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है। रेगिस्तानी इलाकों में किए गए फील्ड परीक्षणों के दौरान, लाइट टैंक ने असाधारण प्रदर्शन किया। उद्घाटन (INAUGURATION) 4. गृह मंत्री अमित शाह ने सातवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का उद्घाटन किया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 सितंबर को सातवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2024 का उद्घाटन किया। दो दिन तक फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में चलने वाले सम्मेलन में 750 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन से अमेरिकी चुनाव में वोट डालेंगी : 100 दिन से अंतरिक्ष में फंसीं भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ने कहा कि वे अमेरिकी चुनाव में स्पेस से वोटिंग करेंगे। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 6. अडाणी ग्रुप ने टाइम मैगजीन के बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में जगह बनाई : अडाणी ग्रुप को टाइम मैग्जीन की ‘वर्ल्ड्स बेस्ट कंपनीज ऑफ 2024’ सूची में शामिल किया गया है। टाइम मैग्जीन ने इस सूची को एक प्रमुख वैश्विक उद्योग रैंकिंग और सांख्यिकी पोर्टल स्टेटिस्टा के साथ मिलकर तैयार किया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 14 सितंबर का इतिहास : 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था। इस दिन भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि को आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। इसका उद्देश्य देश के साथ-साथ भारत की भाषाई विविधता और एकता को मान्यता देने का एक प्रयास था। पहली बार हिंदी दिवस 14 सितंबर, 1953 को मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्वभर में हिंदी भाषा के महत्व और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना था। भारत में हिंदी भाषा एक दूसरे से जोड़ने वाली भाषा मानी जाती है और इससे राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *