Wednesday, January 15, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 14 जनवरी:पीएम मोदी ने ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की; भारत सरकार ने नेशनल हल्दी बोर्ड लॉन्च किया

Share News

भारत ने थर्ड जनरेशन की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया। ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बना। वहीं, सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… उद्घाटन (INAUGURATION) 1. पीएम मोदी ने ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 14 जनवरी को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ किया। 2. भारत सरकार ने नेशनल हल्दी बोर्ड लॉन्च किया: देश में हल्दी के नए उत्पादों के विकास और रिसर्च के लिए भारत सरकार ने 14 जनवरी को नेशनल हल्दी बोर्ड लॉन्च किया है। डिफेंस (DEFENCE) 3. भारतीय सेना में शामिल होगी थर्ड जनरेशन की ‘नाग मिसाइल’: भारत ने 14 जनवरी को अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। नेशनल (NATIONAL) 4. ओडिशा में आयुष्मान जन आरोग्य योजना लागू: ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPM-JAY) लागू करने वाला 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। 5. सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम आज, 14 जनवरी से भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। 6. भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 209.44 गीगावाट से अधिक हुई: भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता दिसंबर 2024 तक बढ़कर 209.44 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक पहुंच गई है, जो दिसंबर, 2023 में 180.80 गीगावाट थी। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 7. राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा में प्रमुख डेयरी और पशुधन पहल का उद्घाटन किया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 जनवरी को वर्चुअली ओडिशा में प्रमुख डेयरी और पशुधन पहल का उद्घाटन किया। स्पोर्ट (SPORT) 8. पहले खो खो विश्व कप की शुरुआत हुई: 13 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहले खो खो विश्व कप की शुरुआत हुई। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 14 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: 1. करेंट अफेयर्स 13 जनवरी: पीएम मोदी ने ‘सोनमर्ग टनल’ का इनॉगरेशन किया; बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू ‘महाकुंभ 2025’ की आज से शुरूआत हुई। ISRO ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) का सफल ट्रायल किया। DRDO ने भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की। 2. करेंट अफेयर्स 11 जनवरी: फ्रांस के AI समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी; योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल लॉन्च किया भारत साल 2026 में 28वें ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ’ (CSPOC) की मेजबानी करेगा। ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने। वहीं, जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *