Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 13 नवंबर:बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के 15 निर्देश; ब्रिटिश लेखिका सामंथा हार्वे को ‘ऑर्बिटल’ नॉवेल के लिए बुकर प्राइज मिला

Share News

पीएम मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का यात्रा पर जाएंगे। इंडिया गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस का 16वां संस्करण शुरू हुआ। वहीं, मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने 15 निर्देश दिए : बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने 13 नवंबर को 15 गाइडलाइन जारी कीं। कोर्ट ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। बुजलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन – 2. पीएम मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का यात्रा पर जाएंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर 2024 के बीच नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा करेंगे। नाइजीरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ‘बोला अहमद टीनूबू’ के आमंत्रण पर पीएम मोदी पहले नाइजीरिया के लिए रवाना होंगे। अवार्ड (AWARD) 3. ब्रिटिश राइटर सामंथा हार्वे ने बुकर प्राइज फॉर फिक्शन जीता: ब्रिटिश राइटर सामंथा हार्वे ने 12 नवंबर को अपने नॉवेल ‘ऑर्बिटल’ के लिए बुकर प्राइज फॉर फिक्शन जीता। ऑर्बिटल, एक छोटा नॉवेल है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर आधारित है। ये इस साल यूके में सबसे अधिक बिकने वाली किताब है। सामंथा हार्वे 2019 के बाद यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला हैं। स्पोर्ट (SPORT) 4. मुनाफ पटेल दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच बने : पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। हेमंग बदानी टीम के हेड कोच, जबकि वेणुगोपाल राव क्रिकेट के डायरेक्टर बने हैं। फ्रेंचाइजी ने 12 नवंबर की रात को इसका ऐलान किया। इवेंट (EVENT) 5. इंडिया गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस का 16वां संस्करण शुरू हुआ : 13 नवंबर यानी आज हैदराबाद में भारत गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस (IGDC) का 16वां संस्‍करण शुरू हुआ। यह सम्‍मेलन 15 नवंबर, 2024 तक चलेगा, जिसमें 250 से ज्यादा स्पीकर्स भाग ले रहे हैं। इन स्पीकर्स में प्रसिद्ध अमेरिकी गेम डिजाइनर जॉर्डन वीसमैन भी शामिल हैं, जिन्होंने बैटलटेक चवॉरिअर और शैडोरन जैसे लोकप्रिय गेम बनाए हैं। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 6. मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला : मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने 13 जनवरी को रणनीतिक ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में पदभार संभाला। उन्‍हें राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा- LOC की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी दी गई है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 13 नवंबर का इतिहास : 1917 में आज ही के दिन मशहूर प्रगतिशील कवि गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’ का मध्यप्रदेश के श्यौपुर में जन्म हुआ था। हिन्दी साहित्य में चर्चा के केंद्र में रहने वाले मुक्तिबोध कहानीकार भी थे और समीक्षक भी। उन्हें प्रगतिशील कविता और नई कविता के बीच का एक पुल भी माना जाता है। इनके कविता संग्रह में – चांद का मुंह टेढ़ा है, भूरी भूरी खाक धूल; कहानी संग्रह में – काठ का सपना, विपात्र, सतह से उठता आदमी; आलोचना संग्रह में – कामायनी : एक पुनर्विचार, नई कविता का आत्मसंघर्ष, नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र, समीक्षा की समस्याएं, एक साहित्यिक की डायरी और रचनावली संग्रह में – मुक्तिबोध रचनावली (6 खंडों में) जैसी कृतियां शामिल हैं। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 12 नवंबर : ‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस’ लॉन्च हुआ; पाकिस्तान के ‘नोमान अली’, न्यूजीलैंड की ‘अमेलिया केर’ बनीं ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। केंद्र सरकार ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल 14 जुलाई, 2026 तक बढ़ाया। वहीं, भारत-रूस के बीच पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 11 नवंबर : संजीव खन्ना ने देश के 51वें चीफ जस्टिस की शपथ ली, एयरलाइन विस्तारा ने भरी आज अपनी आखिरी उड़ान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संजीव खन्ना को देश के 51वें चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई। भारत की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा की आज होगी आखिरी उड़ान। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का किया उद्घाटन। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *